Latest hindi bhajan जय बजरंगबली
जय बजरंगबली
बजरंगबली-बजरंगबली ।। 2 ।।
हो-लाल-लाल है चोला तुम्हारा-
लाल ध्वजा है हाथ
बजरंगबली-बजरंगबली ।। 2 ।।
1. राम-नाम की रटन लगायें-
राम-नाम अति प्यारा ।। 2 ।।
हरि भक्तों के सिर के उपर-
रहता हाथ तुम्हारा ।
बजरंगबली-बजरंगबली---------------
2. अक्षय को झटका मारा पटका-
पल में दिया पछाड़ ।। 2 ।।
शक्ति भरी थी पॅंूछ में ऐसी-
लंका करदी राख ।
बजरंगबली-बजरंगबली---------------
3. लात मारकर लंकनी को-
पहॅंुचा दिया पाताल ।। 2 ।।
जादूगर-अहिरावण की तो-
खींच दई थी खाल ।
बजरंगबली-बजरंगबली---------------
4. भक्तों के अति प्यारे बाबा-
सिंदूरी कहलाते ।। 2 ।।
हरि-भक्तों के कष्ट हरण को-
दौड़े-दौड़े आते ।
बजरंगबली-बजरंगबली---------------
5. राम-नाम की रटन लगालो-
तुम भी सच्चे दिल से ।। 2 ।।
सत-कर्मों को करते हुए -
जयकारे बोलो खुलके ।
बजरंगबली-बजरंगबली---------------
Latest hindi bhakti geet,
latest hindi bhakti song, hindi bhakti geet, hindi bhajan, bhakti geet, bhakti
song
रचित: कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी (नागपुरी)
बजरंगबली-बजरंगबली ।। 2 ।।
हो-लाल-लाल है चोला तुम्हारा-
लाल ध्वजा है हाथ
बजरंगबली-बजरंगबली ।। 2 ।।
1. राम-नाम की रटन लगायें-
राम-नाम अति प्यारा ।। 2 ।।
हरि भक्तों के सिर के उपर-
रहता हाथ तुम्हारा ।
बजरंगबली-बजरंगबली---------------
2. अक्षय को झटका मारा पटका-
पल में दिया पछाड़ ।। 2 ।।
शक्ति भरी थी पॅंूछ में ऐसी-
लंका करदी राख ।
बजरंगबली-बजरंगबली---------------
3. लात मारकर लंकनी को-
पहॅंुचा दिया पाताल ।। 2 ।।
जादूगर-अहिरावण की तो-
खींच दई थी खाल ।
बजरंगबली-बजरंगबली---------------
4. भक्तों के अति प्यारे बाबा-
सिंदूरी कहलाते ।। 2 ।।
हरि-भक्तों के कष्ट हरण को-
दौड़े-दौड़े आते ।
बजरंगबली-बजरंगबली---------------
5. राम-नाम की रटन लगालो-
तुम भी सच्चे दिल से ।। 2 ।।
सत-कर्मों को करते हुए -
जयकारे बोलो खुलके ।
बजरंगबली-बजरंगबली---------------
प्रिय पाठक, मुझे उम्मीद हे, आपको मेरी यह रचना पसंद आई होगी. आपसे निवेदन हे कि आप अपने विचार जरूर comment box में साँझा करें. मेरी और स्वरचित रचनाओं के लिए हमसे जुड़ें-
Website: https://buranshgeetmala.blogspot.com
|
जय माता दी
आपका दिन शुभ हो.
Comments
Post a Comment