HAPPY NEW YEAR 2019 नव वर्ष मुबारक
HAPPY NEW YEAR 2019 नव वर्ष मुबारक
रचित: कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी (नागपुरी)
ओ-झूमों
रे झूमों रे मनाओ खुशियॉं
नव वर्ष
की ले लो बधाईयॉं
नव-वर्ष
की दे दो बधाईयॉं
1. ये रूत अलबेली---------(ट न न न ना)
ये नई नवेली
---------------------------
ये रूत अलवेली नई नवेली आया मस्त सवेरा ।
हर इक चेहरा खिला हुआ खुशियों का हार पिरोया
ओ-झूमों रे
-----------------------------
2. पूरब-पश्चिम---
उत्तर-दक्षिण---
पूरव,पश्चिम,उत्तर,दक्षिण चारों ओर सुनैरा
खुशहाली कदमों को चूमें, हर दिन नया सवेरा
ओ-झूमों रे
-----------------------------
3. हर इक आंगन---
बजे सहनाई---
हर इक आंगन बजे सहनाई,मस्त-मग्न रहें भाई
राग-द्वेस को दूर भुलाकर करलें प्रेम सौदाई
ओ-झूमों रे
-----------------------------
मुझे उम्मीद हे, आपको मेरी यह रचना पसंद आई होगी. आपसे निवेदन हे कि आप अपने विचार जरूर comment box में साँझा करें.
मेरी और स्वरचित रचनाओं के लिए, follow करें
Website: https://buranshgeetmala.blogspot.com
|
जय माता दी
आपका दिन शुभ हो.
Comments
Post a Comment