Posts

Showing posts from August, 2019

कौमी एकता - मत बॉंधो नफरत की गठरी | i love india

कौमी एकता - मत बॉंधो नफरत की गठरी Latest hindi bhakti geet, latest hindi bhakti song, hindi bhakti geet, hindi bhajan, bhakti geet, bhakti song रचित : कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ( नागपुरी ) मत बॉंधो-6 मत बॉधो नफरत की गठरी- ये भारी पड़ जायेगी भवसार तरने के वक्त ये- नैया को ही डुबा देगी ।। 1. बॉंटने हैं तो दिल से बॉंटो- श्रद्धा सुमन नर-नारी को ।। 2 ।। हर करम में प्यार छुपा हो- ऐसे सजाओ क्यारी को ।। 2 ।। मत बॉंधो-3 मत बॉंधो नफरत------------------ ।। 2. गैर किसी को तुम मत समझो- बैर किसी से पालो ना ।। 2 ।। कॉंटों में भी फूल खिले हैं- फूलों को तुम कुचलो ना ।। 2 ।। मत बॉंधो-6, मत बॉंधो ------------ ।। 3. कौंन बहावे पवन झरोखा- कौंन बहावे नदिया को ।। 2 ।। किसके सहारे टिकी है धरती- कौन सजावे बगिया को ।। मत बॉंधो- 4. वही है अल्ला, वही है ईश्वर- वही तो वाहे-गुरू है ।। 2 ।। हिन्दू-मुस्लिम-सिक्ख-ईसाई सभी तो उसके प्यारे हैं । मत बॉंधो-6, मत बॉंधो ------------ ।। प्रिय पाठक, मुझे उम्मीद हे , आपको मेरी यह रचना पसंद आई होगी .

Latest desh bhakti geet कौमी एकता (छोड़ दो नफरत) | India vs Pakistan

कौमी एकता (छोड़ दो नफरत) Latest hindi bhakti geet, latest hindi bhakti song, hindi bhakti geet, hindi bhajan, bhakti geet, bhakti song रचित : कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ( नागपुरी ) अजि-सुन लो, सुन लो अजी हॉं सुन लो, सुन लो अजि सुन लो, सुन लो बात पते की- काहे डालो रगड़ा । सबका मालिक एक ही ईश्वर- बन्द करो ए झगड़ा ।। गीत छोड़ दो नफरत, अगर भगवान से मिलना है, ईश्वर के बन्दे, तुमको तो इन्सान बनना है, हो-हो- सबसे पहले, तुमको तो इन्सान बनना है, हो-हो- छोड़ दो नफरत -------------------------- ।। 1. छोड़ दो तेरी-मेरी, छोड़ दो हेरा-फेरी सबको प्यार से अपना बना लो,काहे करते देरी, हो-हो- छोड़ दो नफरत -------------------------- ।। 2. छोड़ो द्वेष की पटरी बॉंधो प्रेम की गठरी जीवन-गाड़ी मस्त चलेगी,उन्नति होगी सबकी, हो-हो- छोड़ दो नफरत -------------------------- ।। 3. ह से बनता हिन्दू म से बने मुसलमां, हम से सारे धर्म बनें हैं,सबको मिलजुल रहना, हो-हो- छोड़ दो नफरत -------------------------- ।। प्रिय पाठक, मुझे उम्मीद हे , आपको मेरी यह रचना पसंद आई

Latest Hindi Bhakti song अम्बे तेरी जै जै हो | Jai Mata Di | Jai Maa Vaishno Devi

अम्बे तेरी जै जै हो  Latest hindi bhakti geet, latest hindi bhakti song, hindi bhakti geet, hindi bhajan, bhakti geet, bhakti song रचित : कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ( नागपुरी ) ओ-जै हो, जै हो जै हो अम्बे तेरी जै जै हो । तू शेर सवारी करती है, तेरी जै हो जै हो जै हो ।। 1. हमने सुना है अम्बे-ओ---- हमने सुना है अम्बे दर पे आप बुलावे ।। 2 ।। दर पे आके भक्त दीवाने झोली भर-भर जावें तेरी जै हो जै हो जै हो अम्बे तेरी जै जै हो तू शेर सवारी करती है तेरी जै हो जै हो जै हो 2. हमने सुना है अम्बे-ओ---- हमने सुना है अम्बे अष्ट भुजाओं वाली ।। 2 ।। मॉं के नाम का डंका बाजे सभी बजाओ ताली तेरी जै हो जै हो जै हो अम्बे तेरी जै जै हो तू शेर सवारी करती है तेरी जै हो जै हो जै हो 3. हमने सुना है अम्बे-ओ---- हमने सुना है अम्बे सोने के छत्तरों वाली ।। 2 ।। भक्तों की रखवाली करती बनकर के महांकाली तेरी जै हो जै हो जै हो अम्बे तेरी जै जै हो तू शेर सवारी करती है तेरी जै हो जै हो जै हो 4. हमने सुना है अम्बे-ओ---- हमने सुना है अम्बे तू सबका है सहारा ।। 2 ।। तेरे दर पे जो

Latest Hindi Bhakti Song, Latest hindi bhajan पंच्चपदी स्तोत्रम

पंच्चपदी स्तोत्रम Latest hindi bhakti geet, latest hindi bhakti song, hindi bhakti geet, hindi bhajan, bhakti geet, bhakti song रचित : कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ( नागपुरी ) (1) ऊॅं श्री हरि नमांे नमः    श्री हरि नमों नमः    पार्वती-पति हरि हर    गंगाधर नमों नमः    श्री हरि नमों नमः (2) जय विशधर, जय नील कंठ    श्वेताम्बर नमों नमः    जय डमरूधर, जय त्रिशूलधर    हरि-हर नमों नमः    श्री हरि नमों नमः (3) जय कैलाशी जै अविनासी    त्रिपुरारी नमों नमः    जय रूद्रेश्वर जय भूतेश्वर    नागेश्वर नमों नमः    श्री हरि नमों नमः (4) ऊंकारेश्वर जय नन्दीश्वर    जटाधर नमों नमः    सत्य सनातन सुन्दर    जय शिव नमों नमः    श्री हरि नमों नमः (5) कालजई तुम परमजई    भक्तों ने स्नेहमई    भोला भण्डारी शंकर    जय-जय सदाकारी    श्री हरि नमों नमः                प्रिय पाठक, मुझे उम्मीद हे , आपको मेरी यह रचना पसंद आई होगी . आपसे निवेदन हे कि आप अपने विचार जरूर comment box में साँझा करें . मेरी और स्वरचित रचनाओं के लिए हमसे जुड़ें- YouTube  द्व

Latest Hindi Bhajan मुरली वाले ने मुरली बजाई | Jai shree Krishna

मुरली वाले ने मुरली बजाई Latest hindi bhakti geet, latest hindi bhakti song, hindi bhakti geet, hindi bhajan, bhakti geet, bhakti song रचित : कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ( नागपुरी ) मुरली वाले ने मुरली बजाई राधा दौड़ी-दौड़ी चलि आई (1) ओ - प्यारी प्यारी लागे मुरली की वो धुन-    झूमे राधा रानी हो कर के मगन ।    देखो गोपियां भी सब चलि आई-    ये अजब ही रास रचाई ।।    मुरली वाले ने मुरली बजाई    राधा दौड़ी-दौड़ी चलि आई (2) कभी युमना के तट कभी वंसी के बट-           छुप-छुप कर बजाये वो नटखट           सुध-बुध को सभी बिसराये ।           कान्हा सबको नाच-नचाये ।।           मुरली वाले ने मुरली बजाई           राधा दौड़ी-दौड़ी चलि आई (3) कभी वृन्दावन की कुंजन में बाजे मुरली-    कभी गोकुल की गलियन में बाजे मुरली ।    ये तो माखन-मिश्री खाये-    ये तो रूप अनेक बनाये ।।    मुरली वाले ने मुरली बजाई    राधा दौड़ी-दौड़ी चलि आई प्रिय पाठक, मुझे उम्मीद हे , आपको मेरी यह रचना पसंद आई होगी . आपसे नि