Latest HIndi Bhakti Song, Hindi bhakti geet, jai bajarangbali
लंका में मचा दी खलबली
महावीर-वली बजरंगबली ।। 2 ।।
लंका में मचा दी खलबली ।। 2 ।।
जै-जै-जै-जै बजरंगबली ।। 2 ।।
1. राह रोककर भीम को तुमने
हरि-सुमिरन करवाया था
काम-क्रेाध-मद-लोभ शत्रु हैं
ज्ञान का पाठ पढाया था
जै-जै-जै-जै बजरंगबली
महावीर-वली बजरंगबली--------- ।
2. एक राक्षसी ऐसी थी
जो परछााई को पकड़ती थी
मारा जाकर तुमने उसको
गगनचरों को खाती थी
जै-जै-जै-जै बजरंगबली
महावीर-वली बजरंगबली--------- ।
3. सुरसा नाम अहिन की माता
राह रोकने आई थी
हार के बोली सफल रहो तुम
सच्चा भक्त बताई थी
जै-जै-जै-जै बजरंगबली
महावीर-वली बजरंगबली--------- ।
4. मेघनाद को भी तो तुमने
पौरूष खूब दिखाया था
त्राहि-त्राहि लंका में मचाई
हाहाकार कराया था
जै-जै-जै-जै बजरंगबली
महावीर-वली बजरंगबली--------- ।
रचित: कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी (नागपुरी)
महावीर-वली बजरंगबली ।। 2 ।।
लंका में मचा दी खलबली ।। 2 ।।
जै-जै-जै-जै बजरंगबली ।। 2 ।।
1. राह रोककर भीम को तुमने
हरि-सुमिरन करवाया था
काम-क्रेाध-मद-लोभ शत्रु हैं
ज्ञान का पाठ पढाया था
जै-जै-जै-जै बजरंगबली
महावीर-वली बजरंगबली--------- ।
2. एक राक्षसी ऐसी थी
जो परछााई को पकड़ती थी
मारा जाकर तुमने उसको
गगनचरों को खाती थी
जै-जै-जै-जै बजरंगबली
महावीर-वली बजरंगबली--------- ।
3. सुरसा नाम अहिन की माता
राह रोकने आई थी
हार के बोली सफल रहो तुम
सच्चा भक्त बताई थी
जै-जै-जै-जै बजरंगबली
महावीर-वली बजरंगबली--------- ।
4. मेघनाद को भी तो तुमने
पौरूष खूब दिखाया था
त्राहि-त्राहि लंका में मचाई
हाहाकार कराया था
जै-जै-जै-जै बजरंगबली
महावीर-वली बजरंगबली--------- ।
प्रिय पाठक, मुझे उम्मीद हे, आपको मेरी यह रचना पसंद आई होगी. आपसे निवेदन हे कि आप अपने विचार जरूर comment box में साँझा करें. मेरी और स्वरचित रचनाओं के लिए हमसे जुड़ें-
Website: https://buranshgeetmala.blogspot.com
|
जय माता दी
आपका दिन शुभ हो.
Comments
Post a Comment