डम डम डमरू बाजे Jai Bholenath
डम डम डमरू बाजे, Jai Bholenath
डम-डम-डम-डम
डम-डम-डम-डम
डम-डम,
डम-डम, डम-डम, डम-डम, डम-डम-डमरू बाजे
हाथ त्रिशूल
गले सर्पों की माला-
छम-छम
भोला नाचे . . . . . 2
भोला
भंडारी बाबा जै जै त्रिपुरारी . . . .2
1. असुर निकंदन
असुर निकंदन हे भव भंजन
जै संतन हितकारी . . . . .2
शरण पड़े हैं आज तुम्हारी-
जायें हम बलिहारी
डम डम डम डम. . . . . . . . . . . ।
2. रूप निराला
रूप निराला ओढ़ी मृग छाला
गले में नाग है काला . . . . .2
सब देवों के महादेव का रूप बड़ा मतवाला
सब देवों के महादेव का रूप बड़ा है आला
डम डम डम डम. . . . . .
3. भक्ति दे दो
भक्ति दे दो, शक्ति दे दो, दो चरणों की धूल.
. . .2
सुमिरन सच्चा ऐसा देना जायें नहीं भूल.
. . . . .2
डम डम डम डम. . . . . . . . . . . . ।
प्रिय भक्तजनो मुझे उम्मीद हे, आपको मेरी यह रचना पसंद आई होगी. आपसे निवेदन हे कि आप अपने विचार जरूर comment box में साँझा करें.
मेरी और स्वरचित रचनाओं के लिए, follow करें
Website: https://buranshgeetmala.blogspot.com
|
जय माता दी
आपका दिन शुभ हो.
Comments
Post a Comment