Latest desh bhakti geet कौमी एकता (छोड़ दो नफरत) | India vs Pakistan
कौमी एकता (छोड़ दो नफरत)
अजि-सुन लो, सुन लो
अजी हॉं सुन लो, सुन लो
अजि सुन लो, सुन लो बात पते की-
काहे डालो रगड़ा ।
सबका मालिक एक ही ईश्वर-
बन्द करो ए झगड़ा ।।
गीत
छोड़ दो नफरत, अगर भगवान से मिलना है,
ईश्वर के बन्दे, तुमको तो इन्सान बनना है, हो-हो-
सबसे पहले, तुमको तो इन्सान बनना है, हो-हो-
छोड़ दो नफरत -------------------------- ।।
1. छोड़ दो तेरी-मेरी,
छोड़ दो हेरा-फेरी
सबको प्यार से अपना बना लो,काहे करते देरी, हो-हो-
छोड़ दो नफरत -------------------------- ।।
2. छोड़ो द्वेष की पटरी
बॉंधो प्रेम की गठरी
जीवन-गाड़ी मस्त चलेगी,उन्नति होगी सबकी, हो-हो-
छोड़ दो नफरत -------------------------- ।।
3. ह से बनता हिन्दू
म से बने मुसलमां,
हम से सारे धर्म बनें हैं,सबको मिलजुल रहना, हो-हो-
छोड़ दो नफरत -------------------------- ।।
Latest hindi bhakti geet,
latest hindi bhakti song, hindi bhakti geet, hindi bhajan, bhakti geet, bhakti
song
रचित: कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी (नागपुरी)
अजि-सुन लो, सुन लो
अजी हॉं सुन लो, सुन लो
अजि सुन लो, सुन लो बात पते की-
काहे डालो रगड़ा ।
सबका मालिक एक ही ईश्वर-
बन्द करो ए झगड़ा ।।
गीत
छोड़ दो नफरत, अगर भगवान से मिलना है,
ईश्वर के बन्दे, तुमको तो इन्सान बनना है, हो-हो-
सबसे पहले, तुमको तो इन्सान बनना है, हो-हो-
छोड़ दो नफरत -------------------------- ।।
1. छोड़ दो तेरी-मेरी,
छोड़ दो हेरा-फेरी
सबको प्यार से अपना बना लो,काहे करते देरी, हो-हो-
छोड़ दो नफरत -------------------------- ।।
2. छोड़ो द्वेष की पटरी
बॉंधो प्रेम की गठरी
जीवन-गाड़ी मस्त चलेगी,उन्नति होगी सबकी, हो-हो-
छोड़ दो नफरत -------------------------- ।।
3. ह से बनता हिन्दू
म से बने मुसलमां,
हम से सारे धर्म बनें हैं,सबको मिलजुल रहना, हो-हो-
छोड़ दो नफरत -------------------------- ।।
प्रिय पाठक, मुझे उम्मीद हे, आपको मेरी यह रचना पसंद आई होगी. आपसे निवेदन हे कि आप अपने विचार जरूर comment box में साँझा करें. मेरी और स्वरचित रचनाओं के लिए हमसे जुड़ें-
Website: https://buranshgeetmala.blogspot.com
|
जय माता दी
आपका दिन शुभ हो.
Comments
Post a Comment