Latest Hindi Bhakti song | मैया जी तुम चली आना Jai Vaishno Devi Ma | Jai Mata di
मैया जी तुम चली आना
धुन - भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना ;फिल्मद्ध
मैया जी मेरि-
कुटिया पे तुम चली आना
आओ अम्बे-
लेकर के कोई तो बहाना
मैया जी मेरी----
1. जब-जब आया दर पे तेरे तुमको शीष झुकाया है ।
सदियॉं बीत गई हैं फिर भी दरस न मैंने पाया है ।।
अब तो अम्बे-
आना पड़ेगा घर मेरे ।
कृपा करना-
हम भी तो बच्चे हैं मां तेरे ।।
मैया जी मेरी---------------------- ।।
2. मन्दिर-मन्दिर घूम के हारा,कहीं न तुमको देखा है ।
भक्त तुम्हारा रूठ न जाये, दरपे आज जो लेटा है ।।
कह दो अम्बे-
तू भी तो बेटा है हमारा ।
दे दो अम्बे-
मुझको भी अपना सहारा ।।
मैया जी मेरी---------------------- ।।
3. तू ही जग-जननी है अम्बे, तूने सबको जाया है ।
निर्धन बेटा दर पे तेरे, झोली भी ना लाया है ।।
सुनलो अम्बे-
मै भी गया हॅंू थक-हारा,
आना होगा-
तुमको ही अब तो दुबारा ।
मैया जी मेरी---------------------- ।।
4. ऑंखें तरस रही हैं अम्बे, दर्शन तेरे करने को ।
घर में मेरे आ जाओ मॉं, मुझको बेटा कह दो ।।
आना अम्बे-
अबके जरूर चली आना
हमको अम्बे-
चरणों की धूल दे के जाना ।।
मैया जी मेरी---------------------- ।।
रचित: कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी (नागपुरी)
मैया जी मेरि-
कुटिया पे तुम चली आना
आओ अम्बे-
लेकर के कोई तो बहाना
मैया जी मेरी----
1. जब-जब आया दर पे तेरे तुमको शीष झुकाया है ।
सदियॉं बीत गई हैं फिर भी दरस न मैंने पाया है ।।
अब तो अम्बे-
आना पड़ेगा घर मेरे ।
कृपा करना-
हम भी तो बच्चे हैं मां तेरे ।।
मैया जी मेरी---------------------- ।।
2. मन्दिर-मन्दिर घूम के हारा,कहीं न तुमको देखा है ।
भक्त तुम्हारा रूठ न जाये, दरपे आज जो लेटा है ।।
कह दो अम्बे-
तू भी तो बेटा है हमारा ।
दे दो अम्बे-
मुझको भी अपना सहारा ।।
मैया जी मेरी---------------------- ।।
3. तू ही जग-जननी है अम्बे, तूने सबको जाया है ।
निर्धन बेटा दर पे तेरे, झोली भी ना लाया है ।।
सुनलो अम्बे-
मै भी गया हॅंू थक-हारा,
आना होगा-
तुमको ही अब तो दुबारा ।
मैया जी मेरी---------------------- ।।
4. ऑंखें तरस रही हैं अम्बे, दर्शन तेरे करने को ।
घर में मेरे आ जाओ मॉं, मुझको बेटा कह दो ।।
आना अम्बे-
अबके जरूर चली आना
हमको अम्बे-
चरणों की धूल दे के जाना ।।
मैया जी मेरी---------------------- ।।
प्रिय पाठक, मुझे उम्मीद हे, आपको मेरी यह रचना पसंद आई होगी. आपसे निवेदन हे कि आप अपने विचार जरूर comment box में साँझा करें. मेरी और स्वरचित रचनाओं के लिए हमसे जुड़ें-
Website: https://buranshgeetmala.blogspot.com
|
जय माता दी
आपका दिन शुभ हो.
Latest hindi bhakti geet,
latest hindi bhakti song, hindi bhakti geet, hindi bhajan, bhakti geet, bhakti
song
Comments
Post a Comment