Latest Hindi Bhakti Song | shiv bhakti song | चिदात्मक स्तुति
चिदात्मक स्तुति
धुन - भगवान तुम्हारे मंदिर में इक प्रेम पुजारी आया है,
शिव-शक्ति सनातन रूप तुम्हीं ।
पर-ब्रहम स्वरूप वो रूप तुम्हीं ।।
1. सब हैं तुम से, तुम ही सब में
जै सकल चराचर नायक की,
हो प्रणव अक्षर इक ऊॅं तुम्हीं
है भेद-अभेद वो रूप तुम्हीं
शिव-शक्ति ................................. ।।
2. धरा कहे धरणीधर तुम्हीं
सब धर्मों का मर्म तुम्हीं
हो ज्ञान तुम्हीं,विज्ञान तुम्हीं
अर ऋषि-मुनियों का ध्यान तुम्हीं
शिव-शक्ति ................................. ।।
3. पवन तुम्हीं, पानी भी तुम्हीं
और उर-अन्दर के प्राण तुम्हीं
हो सत-चित्-आनन्द रूप तुम्हीं
हो आदि-अन्त और मध्य तुम्हीं
शिव-शक्ति ................................. ।।
4. सूरज चॉंद-सितारे सारे
नहीं चलते बिन तेरे इसारे
प्राणों का संचार करे
तू अभिमानी का मान हरे
शिव-शक्ति ................................. ।।
5. जय और विजय की शक्ति तुम्हीं
हो निराकार वो जोत तुम्हीं
शिव-शक्ति सनातन रूप तुम्हीं
पर ब्रहम स्वरूप वो रूप तुम्हीं
शिव-शक्ति ................................. ।।
रचित: कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी (नागपुरी)
धुन - भगवान तुम्हारे मंदिर में इक प्रेम पुजारी आया है,
शिव-शक्ति सनातन रूप तुम्हीं ।
पर-ब्रहम स्वरूप वो रूप तुम्हीं ।।
1. सब हैं तुम से, तुम ही सब में
जै सकल चराचर नायक की,
हो प्रणव अक्षर इक ऊॅं तुम्हीं
है भेद-अभेद वो रूप तुम्हीं
शिव-शक्ति ................................. ।।
2. धरा कहे धरणीधर तुम्हीं
सब धर्मों का मर्म तुम्हीं
हो ज्ञान तुम्हीं,विज्ञान तुम्हीं
अर ऋषि-मुनियों का ध्यान तुम्हीं
शिव-शक्ति ................................. ।।
3. पवन तुम्हीं, पानी भी तुम्हीं
और उर-अन्दर के प्राण तुम्हीं
हो सत-चित्-आनन्द रूप तुम्हीं
हो आदि-अन्त और मध्य तुम्हीं
शिव-शक्ति ................................. ।।
4. सूरज चॉंद-सितारे सारे
नहीं चलते बिन तेरे इसारे
प्राणों का संचार करे
तू अभिमानी का मान हरे
शिव-शक्ति ................................. ।।
5. जय और विजय की शक्ति तुम्हीं
हो निराकार वो जोत तुम्हीं
शिव-शक्ति सनातन रूप तुम्हीं
पर ब्रहम स्वरूप वो रूप तुम्हीं
शिव-शक्ति ................................. ।।
प्रिय पाठक, मुझे उम्मीद हे, आपको मेरी यह रचना पसंद आई होगी. आपसे निवेदन हे कि आप अपने विचार जरूर comment box में साँझा करें. मेरी और स्वरचित रचनाओं के लिए हमसे जुड़ें-
Website: https://buranshgeetmala.blogspot.com
|
जय माता दी
आपका दिन शुभ हो.
Latest hindi bhakti geet,
latest hindi bhakti song, hindi bhakti geet, hindi bhajan, bhakti geet, bhakti
song
Comments
Post a Comment