Latest Hindi Bhakti Geet हमपे कृपा करो जगन्नाथ
हमपे कृपा करो जगन्नाथ
हमपे कृपा करों -दीनानाथ कृपा करो
हमपे कृपा करो दीनानाथ कृपा करो जगन्नाथ
हम आये तुम्हारे द्वार कृपा करो
हमपे कृपा करो दीनानाथ कृपा करो ।।
बड़ी दूर से चलकर आये ।। 2 ।।
आस लगाये दर पर आये ।। 2 ।।
तुम भरदो हमारे भण्डार कृपा करो
हमपे कृपा करो -----------------------
सिंह द्वार पे स्थम्भ बिराजे ।। 2 ।।
पतितपावन शिला सजाये ।। 2 ।।
तेरे भक्त करें जय-जयकार कृपा करो
हमपे कृपा करो -----------------------
भोग मन्दिर महाप्रसाद है बनता ।। 2 ।।
अन्नपूर्णा का भोग है लगता ।। 2 ।।
पूरण करो सारे काज कृपा करो
तेरे दरपे सदा ही जै-जै कार कृपा करो ।। 2 ।।
हमपे कृपा करो -----------------------
रचित: कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी (नागपुरी)
हमपे कृपा करों -दीनानाथ कृपा करो
हमपे कृपा करो दीनानाथ कृपा करो जगन्नाथ
हम आये तुम्हारे द्वार कृपा करो
हमपे कृपा करो दीनानाथ कृपा करो ।।
बड़ी दूर से चलकर आये ।। 2 ।।
आस लगाये दर पर आये ।। 2 ।।
तुम भरदो हमारे भण्डार कृपा करो
हमपे कृपा करो -----------------------
सिंह द्वार पे स्थम्भ बिराजे ।। 2 ।।
पतितपावन शिला सजाये ।। 2 ।।
तेरे भक्त करें जय-जयकार कृपा करो
हमपे कृपा करो -----------------------
भोग मन्दिर महाप्रसाद है बनता ।। 2 ।।
अन्नपूर्णा का भोग है लगता ।। 2 ।।
पूरण करो सारे काज कृपा करो
तेरे दरपे सदा ही जै-जै कार कृपा करो ।। 2 ।।
हमपे कृपा करो -----------------------
प्रिय पाठक, मुझे उम्मीद हे, आपको मेरी यह रचना पसंद आई होगी. आपसे निवेदन हे कि आप अपने विचार जरूर comment box में साँझा करें. मेरी और स्वरचित रचनाओं के लिए हमसे जुड़ें-
Website: https://buranshgeetmala.blogspot.com
|
जय माता दी
आपका दिन शुभ हो.
Comments
Post a Comment