I Love India देश भक्ति गीत प्यारा अपना वतन
देश भक्ति गीत प्यारा अपना वतन
आलाप - मॉं ेेेेे मॉं ेेेेे मॉं ेेेेे
एै मां - एै मां ेे
एै मां मेरी तू धन्य है, तेरा खूब सजा है चमन
प्राणों से भी प्यार है हमें, प्यारा अपना वतन ।।
प्यारा अपना वतन प्यारा अपना वतन ।।
1. पुण्य भूमि है भारत भूमि,
धन्य यहॉं के लोग
धन्य यहॉं की परम्परा-
जो हिरदय जगाते जोत ।। 2 ।।
ऋषि-मुनियों की धरती है-
ये सुन्दर मनभावन
सब धर्मों को गले लगाती
धरती ये पावन ।। 3 ।।
एै मां - एै मां ेे . . . . . . . . .
2. सुन्दरता अति सुन्दर है
सर सोहे हिमताज ।
पावन गंगा-यमुना सोहे-
गले की जैसी माल ।। 2 ।।
स्वर्ग सा लागे तेरा प्यारा-
जम्मू अर कश्मीर
मातृ-रूप को लिये हुए-
तेरी प्यारी है तस्वीर ।। 3 ।।
एै मां - एै मां ेे . . . . . . . . .
3. हाथौं में तेरे दीप जले हैं
प्यारा है आसाम ।
जय-हिन्द के नाम से मैया-
तेरा प्यारा लागे नाम ।। 2 ।।
अति पावन हैं चरण तुम्हारे
करते सभी नमन ।
तेरी जय-जय गॅंूज रही है-
गूॅंज रहा है गगन ।। 3 ।।
जय मॉं - भारत मॉं ----------- ।। 4 ।।
रचित: कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी (नागपुरी)
आलाप - मॉं ेेेेे मॉं ेेेेे मॉं ेेेेे
एै मां - एै मां ेे
एै मां मेरी तू धन्य है, तेरा खूब सजा है चमन
प्राणों से भी प्यार है हमें, प्यारा अपना वतन ।।
प्यारा अपना वतन प्यारा अपना वतन ।।
1. पुण्य भूमि है भारत भूमि,
धन्य यहॉं के लोग
धन्य यहॉं की परम्परा-
जो हिरदय जगाते जोत ।। 2 ।।
ऋषि-मुनियों की धरती है-
ये सुन्दर मनभावन
सब धर्मों को गले लगाती
धरती ये पावन ।। 3 ।।
एै मां - एै मां ेे . . . . . . . . .
2. सुन्दरता अति सुन्दर है
सर सोहे हिमताज ।
पावन गंगा-यमुना सोहे-
गले की जैसी माल ।। 2 ।।
स्वर्ग सा लागे तेरा प्यारा-
जम्मू अर कश्मीर
मातृ-रूप को लिये हुए-
तेरी प्यारी है तस्वीर ।। 3 ।।
एै मां - एै मां ेे . . . . . . . . .
3. हाथौं में तेरे दीप जले हैं
प्यारा है आसाम ।
जय-हिन्द के नाम से मैया-
तेरा प्यारा लागे नाम ।। 2 ।।
अति पावन हैं चरण तुम्हारे
करते सभी नमन ।
तेरी जय-जय गॅंूज रही है-
गूॅंज रहा है गगन ।। 3 ।।
जय मॉं - भारत मॉं ----------- ।। 4 ।।
प्रिय पाठक, मुझे उम्मीद हे, आपको मेरी यह रचना पसंद आई होगी. आपसे निवेदन हे कि आप अपने विचार जरूर comment box में साँझा करें. मेरी और स्वरचित रचनाओं के लिए हमसे जुड़ें-
Website: https://buranshgeetmala.blogspot.com
|
जय माता दी
आपका दिन शुभ हो.
Latest hindi bhakti geet,
latest hindi bhakti song, hindi bhakti geet, hindi bhajan, bhakti geet, bhakti
song
Comments
Post a Comment