Lord Shiva Song, Latest Hindi Bhakti geet, हम भक्त हैं भोले के
हम भक्त हैं भोले के
हम भक्त हैं भोले के
जी बोलो बम-बम
हम भक्त हैं भोले के
जी बोलो बम-बम
1. कॉंधे मंे कांवड़-
कॉंवड़ में गंगा जल-2
जैकारे बोलो पल-पल-2
जी बोलो बम-बम--------- ।।
हम भक्त हैं ----------- ।।
2. पॉंवों में घुुंघरू -
घुघरू में छन-छन -2
त्रिशूल पे बॉंधे डमरू-
वो बाजे डम-डम - 2
जी बोलो बम-बम - - - - - -2
हम भक्त हैं भोले के
जी बोलो बम-बम
3. कॉंवड़ को हमने खूब सजाया - 2
गणपति बाबा को है मनाया
गौरा मॉं का देना प्यार-
जी बोलो बम-बम - - - - - -2
हम भक्त हैं भोले के
जी बोलो बम-बम
रचित: कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी (नागपुरी)
हम भक्त हैं भोले के
जी बोलो बम-बम
हम भक्त हैं भोले के
जी बोलो बम-बम
1. कॉंधे मंे कांवड़-
कॉंवड़ में गंगा जल-2
जैकारे बोलो पल-पल-2
जी बोलो बम-बम--------- ।।
हम भक्त हैं ----------- ।।
2. पॉंवों में घुुंघरू -
घुघरू में छन-छन -2
त्रिशूल पे बॉंधे डमरू-
वो बाजे डम-डम - 2
जी बोलो बम-बम - - - - - -2
हम भक्त हैं भोले के
जी बोलो बम-बम
3. कॉंवड़ को हमने खूब सजाया - 2
गणपति बाबा को है मनाया
गौरा मॉं का देना प्यार-
जी बोलो बम-बम - - - - - -2
हम भक्त हैं भोले के
जी बोलो बम-बम
प्रिय पाठक, मुझे उम्मीद हे, आपको मेरी यह रचना पसंद आई होगी. आपसे निवेदन हे कि आप अपने विचार जरूर comment box में साँझा करें. मेरी और स्वरचित रचनाओं के लिए हमसे जुड़ें-
Website: https://buranshgeetmala.blogspot.com
|
जय माता दी
आपका दिन शुभ हो.
Comments
Post a Comment