Latest Song on Black Money, India Black money market, song to black money holder
छुप नहीं पायेगा Latest Song on Black Money, India Black money
जब आयेगी बारी तेरी-
छुप नहीं तू पायेगा ।। 2 ।।
कोठी-बंगले-कार-हवेली-
सब कुछ छोड़ जायेगा ।। 2 ।।
1. मत कर चालाकी तू बंदे ।। 2 ।।
छोड़ कपट के धंधे,
बुरे करम से पड़ जायेंगे-
तेरे गले में फंदे ।। 2 ।।
जब आयेगी बारी तेरी-
छुप नहीं तू पायेगा ।। 2 ।।
कोठी-बंगले-कार-हवेली-
सब कुछ छोड़ जायेगा ।। 2 ।।
2. मत कह इसकी-उसकी बंदे ।। 2 ।।
छोड़ चुगल के धंधे,
स्वांस तेरी अनमोल बड़ी हैं-
हरि को सुमिरन करले ।। 2 ।।
जब आयेगी बारी तेरी-
छुप नहीं तू पायेगा ।। 2 ।।
कोठी-बंगले-कार-हवेली-
सब कुछ छोड़ जायेगा ।। 2 ।।
3. जनम-जनम के शुभ कर्मों से ।। 2 ।।
ये मानव तन पाया,
देख यहॉं की चकाचौंध को-
काहे मन भटकाया ।। 2 ।।
जब आयेगी बारी तेरी-
छुप नहीं तू पायेगा ।। 2 ।।
कोठी-बंगले-कार-हवेली-
सब कुछ छोड़ जायेगा ।। 2 ।।
4. सबका मालिक एक-हि ईश्वर ।। 2 ।।
सब उसके हैं जाये,
हरि-सुमिरन कर कर्म कियेजा-
काहे तू घबराये ।। 2 ।।
जब आयेगी बारी तेरी-
छुप नहीं तू पायेगा ।। 2 ।।
कोठी-बंगले-कार-हवेली-
सब कुछ छोड़ जायेगा ।। 2 ।।
रचित: कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी (नागपुरी)
जब आयेगी बारी तेरी-
छुप नहीं तू पायेगा ।। 2 ।।
कोठी-बंगले-कार-हवेली-
सब कुछ छोड़ जायेगा ।। 2 ।।
1. मत कर चालाकी तू बंदे ।। 2 ।।
छोड़ कपट के धंधे,
बुरे करम से पड़ जायेंगे-
तेरे गले में फंदे ।। 2 ।।
जब आयेगी बारी तेरी-
छुप नहीं तू पायेगा ।। 2 ।।
कोठी-बंगले-कार-हवेली-
सब कुछ छोड़ जायेगा ।। 2 ।।
2. मत कह इसकी-उसकी बंदे ।। 2 ।।
छोड़ चुगल के धंधे,
स्वांस तेरी अनमोल बड़ी हैं-
हरि को सुमिरन करले ।। 2 ।।
जब आयेगी बारी तेरी-
छुप नहीं तू पायेगा ।। 2 ।।
कोठी-बंगले-कार-हवेली-
सब कुछ छोड़ जायेगा ।। 2 ।।
3. जनम-जनम के शुभ कर्मों से ।। 2 ।।
ये मानव तन पाया,
देख यहॉं की चकाचौंध को-
काहे मन भटकाया ।। 2 ।।
जब आयेगी बारी तेरी-
छुप नहीं तू पायेगा ।। 2 ।।
कोठी-बंगले-कार-हवेली-
सब कुछ छोड़ जायेगा ।। 2 ।।
4. सबका मालिक एक-हि ईश्वर ।। 2 ।।
सब उसके हैं जाये,
हरि-सुमिरन कर कर्म कियेजा-
काहे तू घबराये ।। 2 ।।
जब आयेगी बारी तेरी-
छुप नहीं तू पायेगा ।। 2 ।।
कोठी-बंगले-कार-हवेली-
सब कुछ छोड़ जायेगा ।। 2 ।।
प्रिय पाठक, मुझे उम्मीद हे, आपको मेरी यह रचना पसंद आई होगी. आपसे निवेदन हे कि आप अपने विचार जरूर comment box में साँझा करें. मेरी और स्वरचित रचनाओं के लिए हमसे जुड़ें-
Website: https://buranshgeetmala.blogspot.com
|
जय माता दी
आपका दिन शुभ हो.
Comments
Post a Comment