Latest Bhakti Song Jai Shre Ram, Jai Ram ठुमक-ठुमक कर नाचे
ठुमक-ठुमक कर नाचे
ठुमक-ठुमक कर नाच रहे हैं स्ुानके राम-नाम ।। 2 ।।
भक्त-मण्डली झूम रही है - आ गये हनुमान
आ-गये हनुमान हमारे - आ गये भगवान
भक्त मंडल झूम रही है, नाच रहे हनुमान ।। 2 ।।
1. बड़े भाग हैं आज हमारे, बैठे हैं हरि नाम में ।। 2 ।।
करी प्रभू ने कृपा भारी, जपते राम-नाम हैं
आ गये हनुमान हमारे-आ गये भगवान ।। 2 ।।
भक्त मंडल झूम रही है, नाच रहे हनुमान ।।
ठुमक-ठुमक......................................।।
2. उदय हुये हैं पुण्य हमारे, जपते हैं हरि-नाम ।। 2 ।।
हरि-चर्चा सुनने के खातिर आये हनुमान ।।
आ गये हनुमान हमारे-आ गये भगवान ।। 2 ।।
भक्त मण्डली झूम रही है नाच रहे हनुमान ।।
ठुमक-ठुमक......................................।।
3. नेक कमाई करलो भक्तों-बेला बड़ी सुहानी है ।।
झूम-झूमके गालो भक्तों, राम-नाम धुन गानी है ।।
आ गये हनुमान हमारे-आ गये भगवान ।। 2 ।।
भक्त मण्डली झूम रही है नाच रहे हनुमान ।।
ठुमक-ठुमक......................................।।
4. इस सच्चे दरबार में, लगाता है जो हाजरी ।।
महावीर जी खुश हो करके, कृपा करते भारी ।।
आ गये हनुमान हमारे-आ गये भगवान ।। 2 ।।
भक्त मण्डली झूम रही है नाच रहे हनुमान ।।
ठुमक-ठुमक......................................।।
रचित: कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी (नागपुरी)
ठुमक-ठुमक कर नाच रहे हैं स्ुानके राम-नाम ।। 2 ।।
भक्त-मण्डली झूम रही है - आ गये हनुमान
आ-गये हनुमान हमारे - आ गये भगवान
भक्त मंडल झूम रही है, नाच रहे हनुमान ।। 2 ।।
1. बड़े भाग हैं आज हमारे, बैठे हैं हरि नाम में ।। 2 ।।
करी प्रभू ने कृपा भारी, जपते राम-नाम हैं
आ गये हनुमान हमारे-आ गये भगवान ।। 2 ।।
भक्त मंडल झूम रही है, नाच रहे हनुमान ।।
ठुमक-ठुमक......................................।।
2. उदय हुये हैं पुण्य हमारे, जपते हैं हरि-नाम ।। 2 ।।
हरि-चर्चा सुनने के खातिर आये हनुमान ।।
आ गये हनुमान हमारे-आ गये भगवान ।। 2 ।।
भक्त मण्डली झूम रही है नाच रहे हनुमान ।।
ठुमक-ठुमक......................................।।
3. नेक कमाई करलो भक्तों-बेला बड़ी सुहानी है ।।
झूम-झूमके गालो भक्तों, राम-नाम धुन गानी है ।।
आ गये हनुमान हमारे-आ गये भगवान ।। 2 ।।
भक्त मण्डली झूम रही है नाच रहे हनुमान ।।
ठुमक-ठुमक......................................।।
4. इस सच्चे दरबार में, लगाता है जो हाजरी ।।
महावीर जी खुश हो करके, कृपा करते भारी ।।
आ गये हनुमान हमारे-आ गये भगवान ।। 2 ।।
भक्त मण्डली झूम रही है नाच रहे हनुमान ।।
ठुमक-ठुमक......................................।।
प्रिय पाठक, मुझे उम्मीद हे, आपको मेरी यह रचना पसंद आई होगी. आपसे निवेदन हे कि आप अपने विचार जरूर comment box में साँझा करें. मेरी और स्वरचित रचनाओं के लिए हमसे जुड़ें-
Website: https://buranshgeetmala.blogspot.com
|
जय माता दी
आपका दिन शुभ हो.
Comments
Post a Comment