HAPPY NEW YEAR 2019, नव वर्ष मुबारक
HAPPY NEW YEAR 2019
(FOR SCHOOL)
नव वर्ष मुबारक
रचित: कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी (नागपुरी)
धु न-अहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों
सबको
नया साल मुबारक हो दोस्तो
शुभकामना
हमारी स्वीकारो (सलाम) दोस्तो
देकर
के शहीदों ने, अपनी कुर्बानियॉं,
जिन्दगी
तमाम कर रची कहानियॉं
वतन के
लिए अपना लहू बहा दिया
उन बीरों
को कभी तुम, भुला न देना
इक नही,
दो-चार नहिं, कई बीर हैं जहां
इस मातृ
(हिन्द) भूमि को प्रथम-प्रणाम मेरी मॉ
धरती
पे रहे रोज नया प्यार और अमन
जय-हिन्द
के नारे से गूंजे सदा गगन
घर-घर
में बजती रहे खुशियों की सैनाई
खूब हो
तरक्की बंट जाये मिठाई
चैयरमैन
साहब ;अध्यक्ष महोदयद्ध को प्रणाम दोस्तो
सभी सदस्य
गणों को सलाम दोस्तो
चारों
तरफ ये धरती हरी-भरी रहे
अन्न
और धन्न से सदा भरी रहे
कोई भी
हिन्दवासी बेगार ना रहे
विश्व
में तिरंगा सर्वोच्च ही रहे
चीफ को
प्रणाम दोस्तो
सचिव
साहिब को भी सलाम दोस्तो
सेवा-निवृत्ति
पा गये उन्हें मेरा प्रणाम
नव वर्ष
में पायेंगे ऊॅचा नया मुकाम
है इनकी
नई पारी का आगाज दोस्तों
घर-बार
रहे इनका आबाद दोस्तों
अधिकारी
गणों को मेरा प्रणाम दोस्तो
अपने
सहकर्मियों को सलाम दोस्तो
मुझे उम्मीद हे, आपको मेरी यह रचना पसंद आई होगी. आपसे निवेदन हे कि आप अपने विचार जरूर comment box में साँझा करें.
मेरी और स्वरचित रचनाओं के लिए, follow करें
Website: https://buranshgeetmala.blogspot.com
|
जय माता दी
आपका दिन शुभ हो.
Comments
Post a Comment