Posts

Showing posts from May, 2019

हरि-हर बोल

हरि-हर बोल Latest hindi bhakti geet, latest hindi bhakti song, hindi bhakti geet, hindi bhajan, bhakti geet, bhakti song रचित : कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ( नागपुरी ) तू हरि-हरि-हरि-हरि बोल- मस्त-मग्न रसना रस घोल । तू हरि-हरि-हरि-हरि बोल मस्त-मग्न रसना रस घोल ।। 1. चलते-फिरते नाम हरि का ।। 2 ।। सोते-खाते जाप हरि का  ।। 2 ।। बोल तू मीठे बोल, जीवन में रस मीठा घोल ।। हरि-हरि ----------------- ।। 2. ठोकर जब भी तुझपे लगती ।। 2 ।। बैठ संभल कर करले भक्ति ।। 2 ।। छोड़ तू कड़वे बोल, भला-बुरा हृदय में तोल ।। हरि-हरि ----------------- ।। 3. बड़े भाग मानुष तन पाया ।। 2 ।। भजले हरि को सफल कर काया ।। 2 ।। ये देह बड़ी अनमोल, जीवन में अमृत रस घोल ।। 2 ।। हरि-हरि ----------------- ।। 4. बन जा हरि के ऑंख का तारा ।। 2 ।। हिरदय जोत जगा बन प्यारा ।। 2 ।। ;सत संगत में रह बन प्याराद्ध सत संगत रस घोल सत-गुरू की तू जै-जै बोल श्री हरि की तू जै-जै बोल ।। प्रिय पाठक, मुझे उम्मीद हे , आपको मेरी यह रचना पसंद आई होगी . आपसे निवेदन हे कि आप ...

I Love India देश भक्ति गीत प्यारा अपना वतन

देश भक्ति गीत  प्यारा अपना वतन रचित : कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ( नागपुरी ) आलाप - मॉं ेेेेे मॉं ेेेेे मॉं ेेेेे एै मां - एै मां ेे     एै मां मेरी तू धन्य है, तेरा खूब सजा है चमन प्राणों से भी प्यार है हमें, प्यारा अपना वतन ।। प्यारा अपना वतन प्यारा अपना वतन ।। 1. पुण्य भूमि है भारत भूमि, धन्य यहॉं के लोग धन्य यहॉं की परम्परा- जो हिरदय जगाते जोत ।। 2 ।। ऋषि-मुनियों की धरती है- ये सुन्दर मनभावन सब धर्मों को गले लगाती धरती ये पावन ।। 3 ।। एै मां - एै मां ेे . . . . . . . . . 2. सुन्दरता अति सुन्दर है सर सोहे हिमताज । पावन गंगा-यमुना सोहे- गले की जैसी माल ।। 2 ।। स्वर्ग सा लागे तेरा प्यारा- जम्मू अर कश्मीर मातृ-रूप को लिये हुए- तेरी प्यारी है तस्वीर ।। 3 ।। एै मां - एै मां ेे . . . . . . . . . 3. हाथौं में तेरे दीप जले हैं प्यारा है आसाम । जय-हिन्द के नाम से मैया- तेरा प्यारा लागे नाम ।। 2 ।। अति पावन हैं चरण तुम्हारे करते सभी नमन । तेरी जय-जय गॅंूज रही है- गूॅंज रहा है गगन ।। 3 ।। जय मॉं - भारत मॉं --...

जै लाल लंगोटे वाले - हनुमान

जै लाल लंगोटे वाले - हनुमान रचित : कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ( नागपुरी ) जै लाल लंगोटे वाले जै पवन-पुत्र. हनुमान  ।। 2 ।। तेरी जै हो-जै हो जै-हो जय बजरंगी हनुमान । तेरी जै हो-जै हो जै-हो जय राम भगत हनुमान ।। 2 ।। ;जय महावीर हनुमानद्ध 1.       बालपने में तुमने सूरज को है निगला ।। 2 ।।           सब देबों ने विन्ती की तब सूरज को छोड़ा ।।           तेरी जय हो जय हो-जय हो जय पवन पुत्र हनुमान           जै लाल लंगोटे वाले जय राम भगत हनुमान ।।           जै लाल लंगोटे वाले जय महावीर हनुमान ।। 2.       छली-बली रावण के लगाये होस ठिकाने ।। 2 ।।           राख हो गई लंका लाग रहा चिल्लाने ।।           तेरी जय हो- जय हो-जय हो जय पवन पुत्र ह...

Latest Hindi Bhakti Geet हमपे कृपा करो जगन्नाथ

हमपे कृपा करो जगन्नाथ रचित : कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ( नागपुरी ) हमपे कृपा करों -दीनानाथ कृपा करो हमपे कृपा करो दीनानाथ कृपा करो जगन्नाथ हम आये तुम्हारे द्वार कृपा करो हमपे कृपा करो दीनानाथ कृपा करो ।। बड़ी दूर से चलकर आये ।। 2 ।। आस लगाये दर पर आये ।। 2 ।। तुम भरदो हमारे भण्डार कृपा करो हमपे कृपा करो ----------------------- सिंह द्वार पे स्थम्भ बिराजे ।। 2 ।। पतितपावन शिला सजाये ।। 2 ।। तेरे भक्त करें जय-जयकार कृपा करो हमपे कृपा करो ----------------------- भोग मन्दिर महाप्रसाद है बनता ।। 2 ।। अन्नपूर्णा का भोग है लगता ।। 2 ।। पूरण करो सारे काज कृपा करो तेरे दरपे सदा ही जै-जै कार कृपा करो ।। 2 ।। हमपे कृपा करो ----------------------- प्रिय पाठक, मुझे उम्मीद हे , आपको मेरी यह रचना पसंद आई होगी . आपसे निवेदन हे कि आप अपने विचार जरूर comment box में साँझा करें . मेरी और स्वरचित रचनाओं के लिए हमसे जुड़ें- YouTube  द्वारा :  https://www.youtube.com/channel/UCKEVajSZqc02B2IIPzYlrgg Website:  https://buranshg...