ram setu Hindi Bhakti Geet, Latest Hindi Bhakti Song Jai Shre Ram
राम-सेतु (सेतु समुद्रम) ram setu Hindi Bhakti Geet, Latest Hindi Bhakti Song Jai Shre Ram रचित : कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ( नागपुरी ) राम-राज आयेगा फिर से- जपलो जय सिया-राम ।। 2 ।। नेक कर्म करने से बन्दे- बनते बिगड़े काम ।। 2 ।। 1. श्री राम ने सेतु बनाया जनहित करने के खातिर रावण सा बलसाली मारा बना हुआ था जो सातिर रहने दो मत करो बवाला सेतु समुद्र उठेगी ज्वाला- ज्वाला जो जल में भड़केगी रूप भयंकर हो विकराला राम-राज आयेगा फिर से- जपलो जय सिया-राम ।। 2 ।। नेक कर्म करने से बन्दे- बनते बिगड़े काम ।। 2. भक्तों के हित करने खातिर सेतु-समुद्र बनाया अमूल्य धरोहर राम-राज की काहे मन भरमाया रहने दो मत करो बवाला सेतु समुद्र उठेगी ज्वाला- ज्वाला जो जल में भड़केगी रूप भयंकर हो विकराला 3. गॉंधी जी का भजन यही था रघुपति-राघव राजा राम करूणानिधि क्यों भूल गये तुम त्रेता में जनमें थे राम रहने दो मत करो बवाला सेतु समुद्र उठेगी ज्वाला- ज्वाला जो जल में भड़केगी रूप भयंकर हो विकराला 4. राम-सेतु कहिं टूट न पावे सबको रहना है होसियार देश-धर्म रक्षा के खात...